DELHI CRIME






 








पटियाला(पंजाब) में पुलिस के एएसआई पर जानलेवा और बर्बर तरीके से हमला करने वाले नराधमों​ को दहशतगर्द करार दिया जाए और इनके ख़िलाफ़ "हत्या के प्रयास" का नहीं बल्कि "राष्ट्र के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने" का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए ! बेहतर होगा​ कि हुकूमत इन कमीनों का एनकाउंटर ही कर दे क्योंकि कई बार कोर्ट से फांसी की सजा मिलने के बावजूद भी सियासी वजहों से , ऐसे जालिमों को बरी कर दिया जाता है !